Amethi Muharram Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुहर्रम से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकालकर कथित तौर पर विवादित नारा लगाने के मामले में विवाद पनप गया है. आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने 'हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है' जैसा विवादित नारा गया. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों को पड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का है. यहां पर 5 मुहर्रम से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. आरोप है कि जुलूस निकालने के दौरान उसमें शामिल कुछ युवाओं ने 'हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है' जैसा विवादित नारा लगाया. मालूम हो कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले में जांच करने के साथ ही जुलूस में शामिल लोगों को पकड़कर उनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
आपको बता दें कि मुसाफिरखाना बाजार में मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस में दिए गए विवादित नारे के बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल 7 लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही वायरल वीडियो की जांच करने के साथ अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT