सोनभद्र: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिस कॉन्स्टेबल की हुई दर्दनाक मौत

भाषा

• 05:01 AM • 02 Mar 2023

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह…

UPTAK
follow google news

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवेंद्र कुमार उम्र (38) गाजीपुर के बभनी थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे और बुधवार को वह कुछ काम से जिले में रॉबर्ट्सगंज थे. घटना उस वक्त हुई जब वह वापस लौट रहे थे और राबर्ट्सगंज से बभनी जाने के दौरान रास्ते में चोपन पुलिस थाना अंतर्गत बघ्घानाला के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने कही ये बात

थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने कहा, “कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे अनिल कुमार जायसवाल (59) गंभीर रूप से घायल हो गए.” निरीक्षक ने कहा, ‘‘जायसवाल को चोपन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.” पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

    follow whatsapp