सपा नेता के बेटे से हुई कहासुनी और फिर टोल प्लाजा पर मच गया बवाल, कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

संतोष शर्मा

20 Aug 2024 (अपडेटेड: 20 Aug 2024, 04:32 PM)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान टोल प्लाजा कर्मचारियों की लात-घूसों और बंदूक की बट से पिटाई कर दी.

 Barabanki

Barabanki

follow google news

 Barabanki  News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान टोल प्लाजा कर्मचारियों की लात-घूसों और बंदूक की बट से पिटाई कर दी. मामले में पीड़ित टोल कर्मी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कार सवार हमलावर सपा पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थक हैं.

यह भी पढ़ें...

कहासुनी के बाद टोल प्लाजा पर तांडव

बताया जा रहा है कि सपा नेता के बेटे से टोल कर्मियों की कहासुनी हो गई थी और इसी को लेकर मारपीट हुई. बता दें कि बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के भिटरिया से पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. वो भी इसलिए क्योंकि टोल कर्मियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह के बेटे को मरम्मत हो रहे गेट से गुजरने नहीं दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

इसके बाद बेटे के कहने पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह अपने समर्थकों के साथ बाराबंकी-अयोध्या हाईवे स्थित टोल प्लाजा पहुंचे और टोल कर्मियों की पिटाई कर दी. टोल कर्मी ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ जैदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp