अचानक चलते ऑटो से कूद गए सभी 6 यात्री और मच गई चीख-पुकार, कारण जान आप भी सतर्क हो जाएंगे

अमितेश त्रिपाठी

• 11:31 AM • 20 Aug 2024

UP News: महराजगंज में एक ऑटो में कई यात्री सवार होकर जा रहे थे. मगर बीच में ऐसा कुछ हुआ कि सभी अचानक ऑटो से नीचे कूद गए. जानिए आखिर क्या वजह रही?

Maharajganj

Maharajganj

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने में आया है. यहां झुलनीपुर से सवारियों को भरकर निचलौल आ रही ऑटो की छत से अचानक अजगर सांप लटक गया. जैसे ही ऑटो में सवार यात्रियों ने अजगर को देखा, सभी चलते ऑटो से ही कूद गए.

यह भी पढ़ें...

गनीमत ये रही कि अजगर ने किसी का कोई नुकसान नहीं किया और उसने किसी को भी नहीं डसा. जो यात्री चलती ऑटो से कूदे, उनको भी कोई चोट नहीं आई. मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया.

ऑटो में यात्रियों के साथ सवार था अजगर

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सरहद के झुलनीपुर से 5 यात्रियों को भरकर ऑटो निचलौल आ रहा था. ऑटो में चालक सहित कुल 6 लोग सवार थे. झुलनीपुर से 12 किलोमीटर यात्रा तय करने के बाद अचानक से ऑटो में बैठे यात्रियों ने ऑटो की छत से अजगर को लटकते देखा. 

जैसे ही यात्रियों ने अजगर को देखा, वह फौरन चलते ऑटो में से कूद गए. अचानक ऑटो में चीख पुकार मच गई. ये देख मौके पर मौजूद लोग भी आ गए. जैसे ही लोगों ने अजगर को ऑटो पर देखा, सभी के होश उड़ गए.

वन विभाग ने ये कहा

इस पूरे मामले पर वन क्षेत्राधिकारी सुनील रॉव ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया गया. ये क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है. यहां जंगली जानवरों का आना बड़ी बात नहीं है. यात्रा करने से पहले सभी को अपना वाहन एक बार देख लेना चाहिए.

    follow whatsapp