इटावा में हुआ बेहद दुखद हादसा, मजदूर के घर में लगी आग, 13 जानवर जिंदा जलकर मरे

अमित तिवारी

• 07:11 AM • 03 Jan 2023

Etawah News: इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बता दें कि यहां…

UPTAK
follow google news

Etawah News: इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बता दें कि यहां एक शख्स के घर में आग लग गई. शख्स का परिवार मजदूरी और जानवर चरा करके ही भरण पोषण करता है, लेकिन उसको नहीं पता था कि यह काली रात उसके लिए कयामत की रात साबित होगी. मिली जानकारी के अनुसार, शख्स के घर में लगी आग इतनी भयानक थी कि घर में बंधे जानवर मौत के मुंह में समा गए. घर परिवार के लोग भी आग बुझाने में जुटे, लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान, बकरियों और भैंसों सहित 13 जानवर जिंदा जलकर खत्म हो गए. गांव वालों ने बहुत बचाने का प्रयास किया तो 5 भैंसों की जान बचाई गई, लेकिन वे भी करीब 80% तक जल गई हैं और जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित ने क्या बताया?

पीड़ित पूरन सिंह का कहना है, “हम जानवरों से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लेकिन पता नहीं कैसे आग लग गई. मेरे घर में बच्चे भी झुलस गए हैं. उनके हाथ जल गए. लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान भी हो गया. अब कैसे परिवार का भरण पोषण होगा? इसी तरह से मजदूरी करके हम परिवार पालते हैं. सामान भी जलकर राख हो गया. आंखों के सामने यह जानवर जल कर खत्म हो गए.”

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि ‘9 बकरियां और 4 भैंसों के बच्चे जलकर मृत हो चुके हैं. इस तरह से 13 जानवर जिंदा जलकर मर गए और 5 भैंस 80% से अधिक जल चुकी हैं. इनका चल रहा है. इनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है. यह परिवार मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता है, आग कैसे लगी यह तो पता नहीं चल पा रहा है.’

मैनपुरी उपचुनाव: सपा ने इटावा के डीएम और एसएसपी को पद से हटाने की मांग की, बताया ये कारण

    follow whatsapp