Fatehpur News: फतेहपुर में लड़की पक्ष के लोग बारात के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे. दुल्हन भी तैयार हो गई थी. बारात भी दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई थी. बाराती डांस कर रहे थे. उन्हें देख लड़की पक्ष के लोग भी डांस करने के लिए आगे आ गए. मगर इस दौरान वहां ऐसा कुछ हो गया कि शादी होना ही भारी हो गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल बारात का स्वागत करते समय लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान दोनों का आपस में विवाद हो गया. दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोगों के बीच हुआ विवाद कम नहीं हुआ और वह लगातार बढ़ता ही रहा. बात मारपीट तक आ गई. ये देख दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात फौरन वापस हो गई. बारात अपने गांव पहुंच गई. मगर आखिर में ये शादी संपन्न हुई.
बारात वापसी के बाद कैसे हुई शादी
ये जानने से पहले ये पूरा मामला जान लीजिए. दरअसल फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव से मंगलवार की रात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर मोड़ स्थित अक्सा मैरेज लॉन में बारात आई. बारात के अगवानी के दौरान डांस करते समय दुल्हन और दूल्हा पक्ष के बीच विवाद हो गया.
काफी विवाद बढ़ता देख दूल्हा ने शादी करने से ही इनकार कर दिया और बारात वापस अपने गांव लौट गई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने सुलह की काफी कोशिश की. मगर बात नहीं बनी. ये देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने करवाई शादी
जौनिहा चौकी इंचार्ज को जैसे ही मामले की सूचना मिली, वह फौरन वहां पहुंचे. पूरा मामला जानने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने ही दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और दूल्हा-दुल्हन की शादी करवाई और बारात दुल्हन को लेकर गांव खुशी-खुशी चली गई. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT