बांदा के ऋषभ ने UPSC में हासिल की 215वीं रैंक, पिता का सपना हुआ पूरा हुआ, मगर अफसोस…

कहते हैं कामयाबी उन्हीं के कदम चूमती है, जिनके सपनों में जान होती है. यूपी के बांदा जिले के ऋषभ त्रिवेदी ने UPSC-2021 परीक्षा में…

UPTAK
follow google news

कहते हैं कामयाबी उन्हीं के कदम चूमती है, जिनके सपनों में जान होती है. यूपी के बांदा जिले के ऋषभ त्रिवेदी ने UPSC-2021 परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है. बांदा का लाल अब देश की सेवा के लिए अफसर बनेगा. बता दें कि ऋषभ के पिता का सपना था कि उनका बेटा देश की सेवा करे, जिस सपने को बेटे ने पूरा कर लिया है. मगर अफसोस इस बात का है कि ऋषभ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. कोविड काल मे उनकी मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं ऋषभ त्रिवेदी?

28 वर्षीय ऋषभ ने हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन कानपुर से पास की थी. तैयारियों के साथ एलएलबी की परीक्षा भी उन्होंने पास की. इसके बाद ऋषभ दिल्ली में रहकर लगातार तैयारी करते रहे और UPSC-2021 परीक्षा में उन्होंने 215वीं रैंक हासिल की. घर परिवार में खुशी का माहौल है. रिश्तेदारों से लेकर दोस्त, पास पड़ोस के सभी लोग ऋषभ को बधाई देने पहुंच रहे हैं. ऋषभ इन दिनों दिल्ली में हैं. इनकी बहन सुरभि ने जानकरी देते हुए खुशी जताई है.

आपको बता दें कि ऋषभ के पिता भूदेव त्रिवेदी को-ऑपरेटिव बैंक में मैनेजर थे. पिछले वर्ष कोविड काल उनकी मौत हो गई थी. माता प्रतिमा द्विवेदी गृहणी हैं. ऋषभ के भाई सौरभ द्विवेदी ऑस्ट्रेलिया में रिसर्चर हैं. बहन एक डिग्री कालेज में टीचर हैं. साथ ही मामा भी पुलिस विभाग में अधिकारी और डॉक्टर हैं.

बरेली के ऐश्वर्या ने UPSC में पाई रैंक 4, नाम को लेकर मां से रही शिकायत, यूं बन गए टॉपर

    follow whatsapp