Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है, यहां कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. अब यह बारिश आफत साबित हो रही है. क्योंकि कई इलाकों में जलभराव तो लगभग 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. वहीं बाढ़ से उत्तर प्रदेश जो जिले प्रभावित है उनमें शाहजहांपुर भी शामिल है. शाहजहांपुर में बाढ़ का पानी लगातार शहर में कहर बरपा रहा है. यहां गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है. नेशनल हाईवे पर 3 फीट पानी बह रहा है. मेडिकल कॉलेज में भी 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. इस बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक एसी तस्वीर सामने आई जिसकी चर्चा चोरों तरफ होने लगी.
ADVERTISEMENT
चेहरा छिपाए और फिर स्ट्रेचर पर बैठकर
बता दें कि शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में 5 फीट से ज्यादा बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इस बीच कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार को बाहर जाना पड़ा. उन्होंने अपने कपड़े बचाने के लिए स्ट्रेचर का सहारा लिया. वे स्ट्रेचर पर बैठ गए और 4 कर्मचारियों ने स्ट्रेचर खींचकर बाहर निकाला. दरअसल, पिछले दो दिनों से मेडिकल कॉलेज के अंदर 5 फिट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. अंदर से मरीज और कर्मचारी पानी के अंदर से घुसकर निकल रहे हैं लेकिन यहां के प्रिंसिपल ने बाहर निकालने के लिए वीवीआईपी तरीका निकाला. प्रिंसिपल साहब मरीज को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर बैठ गए इसके बाद उनके चार सरकारी कर्मचारी बाढ़ के पानी में उतरकर प्रिंसिपल को स्ट्रेचर से खींचते हुए पानी के बाहर ले गए.
हालांकि प्रिंसिपल ने इस वारे में फोन हुई बात में बताया कि उनके पैरों में चोट थी और वो डायबिटिक है इंफेक्शन न हो इस लिए स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया था. फिलहाल स्थानीय लोग इस तस्वीर को शर्मनाक बता रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका वीवीआईपी वाला चेहरा चर्चा का विषय बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने कैमरे के सामने कुछ बोलने से मना कर दिया. उन्होंने फोन पर बताया कि वह डायबिटिक है और उनके पैर में चोट थी जिसकी वजह से उन्होंने स्टेचर का इस्तेमाल किया. उनको इंफेक्शन होने की संभावना थी. फिलहाल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT