गाजियाबाद में यहां के लोग तरस रहे बूंद-बूंद पानी को! टैंकर से हो रही खरीदारी, पढ़ें रिपोर्ट

मयंक गौड़

• 08:05 AM • 15 Oct 2022

Ghaziabad News: गाजियाबाद का एक इलाका ऐसा भी है, जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. यहां लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद का एक इलाका ऐसा भी है, जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. यहां लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं, क्योंकि बोरिंग से भी निकलने वाला पानी यहां दूषित और गंदा हैं. इसकी वजह से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एशिया की बड़ी आबादी वाला क्षेत्र गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी की, जहां 600 फुट से ज्यादा बोरिंग करने पर भी जमीन से मटियाला पानी निकल रहा है और पानी के अवैध दोहन से यहां जल स्तर काफी नीचे चला गया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कई सालों से जलस्तर इतना नीचे जा चुका है कि लोगों को अब पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र में 12 से 15 लाख के करीब आबादी हैं और यहां पानी की समस्या एक विकराल रूप ले लिया है. खोड़ा के वंदना एनक्लेव इलाके में लोगों ने पानी के लिए प्रदर्शन और नारेबाजी की है.

यहां लोगों का कहना है खोड़ा जैसे क्षेत्र में जहां एक समय पर हैंडपंप द्वारा पानी मिल जाया करता था लेकिन जैसे-जैसे क्षेत्र में आबादी बढ़ती गई वैसे वैसे यहां का जलस्तर भी अब 800 फुट से 1000 तक पहुंच गया है. वहीं, क्षेत्रीय समाजसेवी भी पानी की समस्या को लेकर हर उस अधिकारी के पास गए जिससे उन्हें पानी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कहीं ना कहीं वह भी विफल साबित हुए. नगर निकाय चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, उसको लेकर भी खोड़ा कॉलोनी में पानी की किल्लत काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का यह भी कहना है ‘अगर खोड़ा को पानी नहीं तो वोट नहीं.’

आपको बता दें कि गंगा ट्रीटमेंट प्लांट से यहां गंगाजल पानी की सप्लाई किए जाने की लोगों ने मांग की है. उनका कहना है कि नगर पालिका अधिकारी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं. यहां महिलाओं का कहना है कि पानी सप्लाई करने वाले टैंकर से पानी खरीद वे जीवनयापन कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एक बार में टैंकर वाला 500 लीटर पानी की टंकी भरने के 150 रुपये लेता है, जो एक दिन चलता है.

लोगों की मांग हैं कि इलाके में खोड़ा नगर पालिका गंगा जल की व्यवस्था करे, ताकि पानी की कमी की समस्या से निजात और उनको पीने लायक पानी मिल सके.

गाजियाबाद: करवाचौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग करा रहे पति को देख पत्नी ने की पिटाई, Video वायरल

    follow whatsapp