माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के बाद उसका साम्राज्य पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता फरार है. अतीक के 2 बेटे जेल और 2 बेटे बाल गृह में है. एक बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है. प्रयागराज के जिस चकिया इलाके में अतीक का घर और ऑफिस हुआ करता था, वहां आज मलबों का ढेर लगा है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि अतीक अहमद को कुत्ते पालने का काफी शौक था. जब अतीक की माफियागिरी चलती थी तो उसके ऑफिस और घर में अलग-अलग नस्लों के कई पालतू कुत्ते हुआ करते थे. इन कुत्तों की देखरेख के लिए बकायदा लोग रहते थे. अतीक का भी इन कुत्तों से काफी लगाव था. अब खबर आ रही है कि अतीक की मौत के बाद उसके कुत्तों ने खाना-पीना छोड़ दिया है.
ये पढ़ें: पिता अतीक की हत्या के बाद जेल में बंद बड़े बेटे उमर के साथ सब ठीक नहीं? ये बदलाव किया जा रहा नोटिस
अतीक की मौत पर कुत्तों ने खाना-पीना छोड़ा
अतीक के पालतू कुत्तों की देखभाल करने वाले हीरा ने बताया है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तीनों कुत्ते काफी रोए थे. ये काफी गम में थे. इन पालतू कुत्तों ने अतीक की मौत के बाद खाना भी नहीं खाया. हीरा ने बताया कि अतीक की मौत के 2 दिन बाद तक इन कुत्तों ने खाना नहीं खाया.
हीरा ने दावा करते हुए बताया है कि जिस दिन अतीक और अशरफ की मौत हुई थी, उस दिन अचानक अतीक के तीनों पालतू कुत्तों ने रोना शुरू कर दिया और खाना पीना भी छोड़ दिया. ये पालतू कुत्ते सिर्फ गेट के बाहर देखते रहे. हीरा ने बताया कि अब अतीक के कुत्तों की हालत ठीक है. वह उनकी देखभाल कर रहे हैं. नगर निगम से भी उनके लिए खाना आता है.
यह भी पढ़ें: ‘इतनी गोलियां चलवाऊंगा कि पोस्टमॉर्टम भी नहीं होगा’, जब अतीक ने नैली जेलर को दी थी धमकी
2 कुत्तों की पहले हो चुकी है मौत
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट के बाद अतीक का परिवार फरार हो गया. ऐसे में 5 कुत्ते अकेले पड़ गए. कुछ दिन बाद इनमें से 2 कुत्तों की मौत हो गई. अतीक के पालतू कुत्तों की मौत की खबर प्रयागराज समेत सोशल मीडिया पर फैल गई. इसके बाद कुछ एनजीओ और नगर निगम ने मिलकर बचे हुए 3 कुत्तों की देखभाल करने की जिम्मेदारी उठाई.
यह भी पढ़ें: ब्रूनो के बाद अतीक अहमद के ‘टाइगर’ की भी भूख-प्यास से तड़पकर मौत, नहीं दे रहा कोई खाना
ब्रूनो ने मिलाया था मुलायम सिंह से हाथ
अतीक अहमद के कुत्तों का काफी शौक था. अतीक के एक पालतू कुत्ते ब्रूनो को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी दुलारा था. उस समय अतीक अहमद सियासत में कदम रख चुका था. मगर अब अतीक के सबसे पसंदीदा कुत्ते ब्रोनो की भी मौत हो चुकी है. अतीक के इन कुत्तों की मौत भूख-प्यास से तड़प कर हुई है. 5 में से अब सिर्फ 3 ही कुत्ते बचे हैं.
ADVERTISEMENT