अतीक के वकील विजय मिश्रा संग मशहूर होटल में थी अशरफ की बीवी जैनब, आखिर पुलिस से कैसे बची?

यूपी तक

01 Aug 2023 (अपडेटेड: 01 Aug 2023, 11:10 AM)

यूपी एसटीएफ और पुलिस, माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब को लगातार खोज रही है. मगर शाइस्ता और जैनब हर बार…

UPTAK
follow google news

यूपी एसटीएफ और पुलिस, माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब को लगातार खोज रही है. मगर शाइस्ता और जैनब हर बार यूपी एसटीएफ और पुलिस को चकमा देकर निकल जाती हैं. हाल ही में जैनब लखनऊ के होटल हयात में अतीक के वकील विजय मिश्रा के साथ थी. मगर जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी, जैनब मौके से फरार हो गई. एक बार फिर जैनब पुलिस और एसटीएफ को धता बताकर निकल गई और अपने सुरक्षित ठिकाने पर जा पहुंची. 

यह भी पढ़ें...

होटल में रुके हुए थे जैनब और विजय मिश्रा

बता दें कि लखनऊ के प्रसिद्ध होटल हयात में माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब, अतीक के वकील विजय मिश्रा के साथ ठहरी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां वकील विजय मिश्रा, अतीक की बेनामी संपत्ति की डील जैनब के साथ कर रहा था. तभी वहां पुलिस पहुंच गई. 

और भाग गई जैनब

मिली जानकारी के मुताबिक, ये डील चल ही रही थी कि वहां पुलिस आ गई. बताया जा रहा है कि इससे पहले ही जैनब वहां से फरार हो गई. जब पुलिस होटल पहुंची तब वहां अतीक का वकील विजय मिश्रा था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने विजय मिश्रा को बेनामी संपत्तियों के कागजों के साथ पकड़ लिया. 

जैसे ही पुलिस को वहां जैनब के होने की खबर लगी, वहां हड़कंप मच गया. पुलिस अलर्ट हो गई. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. मगर तब तक जैनब फरार होने में कामयाब हो चुकी थी. ऐसे में एक बार फिर जैनब पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते रह गई.

लखनऊ के आस-पास छुपी हुई है जैनब

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में विजय मिश्रा ने बताया है कि वह बेनामी संपत्ति का सौदा करने लखनऊ पहुंचा था. इसके लिए उसने अशरफ की पत्नी जेनब और उसके भाई सद्दाम को भी लखनऊ बुलाया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि अतीक का वकील विजय मिश्रा लखनऊ जेल में उमर से भी मिला था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमर और असद को अतीक की बेनामी संपत्ति जानकारी है. पुलिस उमर से लखनऊ जेल जाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही जेनब की भी तलाश शुरू कर दी गई है, जो लखनऊ के आसपास छुपी हुई मानी जा रही है.

जैनब के साथ आई थी बुर्का पहने लड़कियां

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान जेनब के साथ बुर्का पहने हुए लड़कियां भी आई थी. हालांकि विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वहां से सभी फरार हो गई. पुलिस के मुताबिक, लखनऊ में अधिकतर बेनामी संपत्ति बिल्डरों की थी. अब उमर से लखनऊ जेल में पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

आखिर जैनब और शाइस्ता की योजना क्या है?

जैनब पुलिस के हत्थे तो नहीं चढ़ी मगर अब पुलिस और एसटीएफ को शाइस्ता और जैनब को लेकर अहम बात पता चली है. पुलिस को पता चला है कि बेनामी संपत्ति की डील से 12 करोड़ रुपये का भुगतान होना था. जैनब और शाइस्ता हर कीमत पर देश से फरार होना चाहती हैं. जैनब और शाइस्ता के फरार होने में इस रकम का इस्तेमाल होना था.  

इस पूरे प्रकरण से एक बात साफ है कि शाइस्ता और जैनब देश से फरार होने की हर कोशिश कर रही हैं. माना जा रहा है कि अब पुलिस और एसटीएफ भी उन हर तरीकों पर नजर रख रही हैं, जहां से जैनब और शाइस्ता भागने की योजना बना सकती हैं. इसी के साथ पुलिस की नजर शाइस्ता और जैनब के हर करीबी लोगों पर है. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस इन दोनों के भी हर करीबी पर नजर रख रही है.

    follow whatsapp