Prayagraj News: इस समय यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब कहां हैं? शाइस्ता और जैनब करीब 5 महीने से फरार हैं. अतीक और अशरफ की हत्या के 4 महीने से अधिक का समय हो चुका है. मगर अभी तक शाइस्ता और जैनब का कुछ पता नहीं चल पाया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच शाइस्ता और जैनब की इद्दत की मियाद पुरी हो गई है. ऐसे में अब पुलिस और जांच एजेंसी एक बार फिर शाइस्ता और जैनब को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. आपको बता दें कि इद्दत की समय सीमा 4 महीने 10 दिन की होती है.
अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल को हुई थी मौत
आपको बता दें कि बीते 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इद्दत की समय सीमा 4 महीने 10 दिन की होती है. ऐसे में बीते 25 अगस्त को इद्दत का समय खत्म हो चुका है.
बता दें कि जिस मुस्लिम महिला के पति की मौत हो जाती है, वह महिला इद्दत में चली जाती है. इस दौरान वह परिवार के बाहर के मर्दों के सामने नहीं आती. माना जा रहा है कि अतीक और अशरफ की मौत के बाद शाइस्ता और जैनब भी इद्दत में चली गई थी.
परिजन कर रहे थे दोनों के इद्दत में होने की बात
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक शाइस्ता और जैनब के रिश्तेदार इन दोनों के इद्दत में होने की बात रह रहे थे. मगर अब जब इद्दत की समय सीमा पूरी हो गई है तो पुलिस हर तरफ अपनी निगाह रख रही है.
माना जा रहा है कि अब पुलिस और जांच एजेंसी एक बार फिर शाइस्ता परवीन और जैनब को पकड़ने का अभियान तेज कर सकती है. दरअसल शाइस्ता के पास अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े कई अहम राज हैं. पुलिस और जांच एजेंसियां शाइस्ता से ये राज उगलवाना चाहती हैं. इसी के साथ शाइस्ता का नाम उमेश पाल शूटआउट के साजिशकर्ता के तौर पर भी सामने आया है. ऐसे में शाइस्ता परवीन पुलिस के लिए इस समय बड़ी वांटेड है.
उमेश पाल केस के खुलेंगे कई राज
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अफसरों का मानना है कि उमेश पाल शूटआउट केस की साजिश से लेकर तमाम अन्य जानकारियां शाइस्ता परवीन और जैनब के पास हैं. ऐसे में अगर ये दोनों पकड़ में आ जाती हैं, तो उमेश पाल केस से जुड़े कई राज खुल जाएंगे. इसी के साथ माफिया अतीक अहमद और अशरफ के अवैध साम्राज्य को लेकर भी पुलिस को अहम जानकारियां हासिल होगी.
आपको बता दें कि शाइस्ता और जैनब के ऊपर पुलिस ने बड़ा इनाम रखा है. ऐसे में पुलिस लगातार इन दोनों को पकड़ने में लगी हुई है.
ADVERTISEMENT