अतीक से कम नहीं थी शाइस्ता, हर जुर्म की थी राजदार, चार्जशीट में हुए सन्न कर देने वाले खुलासे

संतोष शर्मा

• 03:39 AM • 15 Sep 2023

UP News: उमेश पाल शूटआउट से पहले माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) की जुर्म की दुनिया को तो सब जानते ही थे. मगर…

UPTAK
follow google news

UP News: उमेश पाल शूटआउट से पहले माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) की जुर्म की दुनिया को तो सब जानते ही थे. मगर ये शायद ही कोई जानता होगा कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen News) भी इस सब में शामिल थी. शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि शाइस्ता परवीन भी हर जुर्म में अपने पति अतीक की साथी रही है. जैसे-जैसे पुलिस अतीक के काले साम्राज्य की जड़े खोद रही है, वैसे-वैसे ही कई बड़े खुलासे बाहर निकलकर सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस और एसटीएफ के हाथ नहीं लगी है. शाइस्ता के साथ ही अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी फरार चल रही है. इसी बीच शाइस्ता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि अतीक अहमद और उसका गैंग, लोगों के खून-पसीने की कमाई से जो जबरन वसूली किया करता था, उसकी रकम शाइस्ता परवीन के खाते में भी जाती थी.

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल से अतीक अहमद ने जबरन 75 लख रुपए वसूले थे. इन 75 लाख रुपयों में 50 लाख रुपये अतीक के बैंक खाते में जमा हुए थे तो वहीं 25 लाख रुपये शाइस्ता के बैंक अकाउंट में जमा हुए थे. ये पूरी रकम मोहित जायसवाल की कंपनी Mj Infra Housing प्राइवेट लिमिटेड ने एक ही दिन अतीक अहमद और शाइस्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाई थी.

अतीक ने मोहित जायसवाल की कंपनियों को हथिया लिया था

बता दें कि अतीक का खौफ इतना था कि उसके सामने कोई कुछ बोल ही नहीं पाता था. तभी तो अतीक जो चाहता वह कर देता था. दरअसल अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने मोहित जायसवाल की कंपनियों को जबरन हथिया लिया था.

दरअसल ईडी ने देवरिया जेल में मोहित जायसवाल को अगवा कर वसूली करने के मामले में दर्ज केस में चार्जशीट दाखिल की है. उसी चार्जशीट में इसका खुलासा हुआ है. अतीक ने मोहित से जो रकम हासिल की थी, उस रकम से अतीक ने प्रयागराज के झूंसी फूलपुर में एक बड़ी जमीन भी खरीदी थी. चार्जशीट में ये भी खुलासा हुआ है कि जिस दिन देवरिया जेल में मोहित जायसवाल को अगवा कर पीटने की घटना सामने आई, उसके एक हफ्ते के अंदर ही अतीक ने प्रयागराज में 75 लाख की जमीन खरीदी थी.

आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुए 5 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है. मगर पुलिस को अब तक अतीक और अशरफ की पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब का पता नहीं चला है. शाइस्ता और जैनब गायब हैं. पुलिस और एसटीएफ लगातार इन दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. मगर अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस का मानना है कि अगर शाइस्ता परवीन पकड़ में आ गई तो उससे कई अहम और बड़े खुलासे भी सामने आ सकते हैं.

    follow whatsapp