सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की बात पूरी तरह से निराधार: एसएसपी प्रयागराज

पंकज श्रीवास्तव

• 09:15 AM • 03 Feb 2022

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ‘हमले की कोशिश’ की खबर के बीच अब इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया…

UPTAK
follow google news

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ‘हमले की कोशिश’ की खबर के बीच अब इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है. एसएसपी प्रयागराज का कहना है, ”कथित हमलावर युवक हिमांशु दूबे पुलिस की हिरासत में है. यह ग्राम केरांव, थाना जलालपुर, जिला जौनपुर का रहने वाला है. हमले की बात पूरी तरह से निराधार है.”

यह भी पढ़ें...

इससे पहले बताया गया कि आरोपी युवक अपने साथ जहर और ब्लेड लेकर आया था. यह वाकया उस समय का बताया गया, जब सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांकन करने जा रहे थे. आपको बता दें कि बीजेपी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिमी सीट से उम्मीदवार बनाया है.

गुरुवार को प्रयागराज के धूमनगंज में जहां पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का चुनाव कार्यालय बना है, वहीं पर वह नामांकन करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी युवक की हरकत संदिग्ध दिखी. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.

    follow whatsapp