अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद पर आज होगा चुनाव, रविंद्र पुरी कर चुके हैं खुद के नाम की घोषणा

पंकज श्रीवास्तव

• 05:14 AM • 25 Oct 2021

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद पर सोमवार, 25 अक्टूबर को प्रयागराज स्थित पंचायती निरंजनी अखाड़े में चुनाव होगा. अखाड़ों में आपसी कलह के चलते…

UPTAK
follow google news

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद पर सोमवार, 25 अक्टूबर को प्रयागराज स्थित पंचायती निरंजनी अखाड़े में चुनाव होगा. अखाड़ों में आपसी कलह के चलते यह चुनाव दिलचस्प हो गया है.

यह भी पढ़ें...

आइए जानते हैं इस चुनाव से संबंधित कुछ अहम बातें

  • सोमवार सुबह 11 बजे निरंजनी अखाड़े में संत करेंगे बैठक. दोपहर 12 बजे होगा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव.

  • इन अखाड़ों में चल रहा है आपसी विद्रोह.

  • इससे पहले 19 अक्टूबर को हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े के रविंद्र पुरी आपने आप को अध्यक्ष घोषित कर चुके हैं.

  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने 19 अक्टूबर को हुए चुनाव को अवैध किया घोषित था.

  • सोमवार को निरंजनी अखाड़े में फिर होगा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव.

  • श्री दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री निर्मोही अनी, श्री निर्वाणी अखाड़ा हो गए हैं अलग.

  • आज होने वाली इस चुनाव प्रक्रिया में सात अखाड़े होंगे शामिल.

  • अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद ये पद हुआ था खाली.

  • नरेंद्र गिरि की मौत के बाद बलवीर गिरि को श्री मठ बाघंबरी गद्दी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में हैं 13 अखाड़े

आपको बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में इस समय 13 अखाड़े ही हैं. इनमें जूना, निरंजनी, महानिर्वाणी, अग्नि, अटल, आह्वान व आनंद संन्यासी अखाड़े माने जाते हैं. वैष्णव यानी वैरागियों के अखाड़े दिगंबर अनी, निर्वाणी अनी व निर्मोही अनी हैं, जबकि उदासीन के अखाड़ों में बड़ा उदासीन, नया उदासीन व निर्मल शामिल हैं. यही अखाड़े परिषद का अध्यक्ष चुनते हैं.

महंत नरेंद्र गिरि केस: CBI को झटका, आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी हुई खारिज

    follow whatsapp