Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में आज यानी गुरुवर को बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के दफ्तर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बता दें कि एकाउंट सेक्शन में लगी आग में लाखों के फर्नीचर और पुराने जरूरी रिकॉर्ड जलकर राख हो गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि बीएसएनएल दफ्तर के अकाउंट सेक्शन से तेज धुआं उठता देख कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. बीएसएनल दफ्तर के जिस परिसर में आग लगी, उसी दफ्तर में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय समेत कई दूसरे विभागों के भी दफ्तर हैं. आग लगने से बीएसएनएल कैंपस में देर तक अफरा-तफरी मची रही. आग लगने की घटना के जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
आग किन वजहों से लगी, फिलहाल यह यह साफ नहीं है. मगर आशंका यह जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. हालांकि आग लगने की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
प्रयागराज: CM योगी समेत BJP के इन नेताओं ने घर पहुंच केशरी नाथ त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि
ADVERTISEMENT