यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार की रात को विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि इस हत्याकांड में यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद और उसके बेटों का नाम सामने आ रहा है. वहीं इस हत्याकांड पर प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमले में उमेश पाल और एक सुरक्षाकर्मी की मृत्यु हुई है और दूसरे सुरक्षाकर्मी का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर है.
ADVERTISEMENT
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल की हत्या के संबंध में 25 फरवरी की सुबह उमेश पाल की पत्नी के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इस मुकदमे में माफिया अतीक अहमद माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन, माफिया का भाई अशरफ, और इसके 2 अन्य पुत्र साजिशकर्ता के रूप में नामजद है और माफिया अतीक अहमद के दो अन्य नामजद साथी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें इन अपराधियों की तलाश में और कठोरतम कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं.
रमित शर्मा ने आगे कहा कि पुलिस कमिश्नर के तौर पर यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस जघन्य कांड में जो भी माफिया और माफिया के साथी सम्मिलित हैं, उनके विरुद्ध पुलिस की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इन अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई होगी जो भविष्य के लिए नजीर बनेगी. बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट की कार्रवाई खत्म होने के बाद उमेश पाल अपने भतीजे की कार से घर वापस आ रहे थे. कोर्ट से उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही घर के सामने गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी. अब तक की जांच में इस वारदात को अंजाम देने में 9 लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की गई है.
ADVERTISEMENT