महाकुंभ से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रयागराज का रसूलाबाद घाट अब इस नाम से जाना जाएगा

पंकज श्रीवास्तव

• 04:52 PM • 01 Dec 2024

प्रयागराज में रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर "चंद्रशेखर आजाद घाट" किया जाएगा. महापौर ने शिलापट्ट स्थापित करने और अनावरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए.

CM yogi

CM yogi

follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए योगी सरकार व्यापक योजनाओं पर काम कर रही है. इसी क्रम में गंगा नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर अब "शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट" कर दिया गया है. इस निर्णय को लेकर प्रयागराज नगर निगम में प्रस्ताव पारित हो चुका है. 

यह भी पढ़ें...

रसूलाबाद घाट, प्रयागराज के सबसे पुराने घाटों में से एक है और इसका ऐतिहासिक महत्व है. यहीं पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार किया गया था. उनकी स्मृति को सम्मान देने और घाट के महत्व को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से यह नाम परिवर्तन किया गया है. नगर निगम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज का दौरा कर महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेध घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड की स्थिति का जायजा लिया. इसी दौरान उन्होंने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश दिए थे. 

 

 

महापौर उमेश चंद्र गणेश केशरवानी ने नगर निगम परिषद में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कराया. अब घाट पर "शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट" का शिलापट्ट स्थापित करने की तैयारी चल रही है. इसके अनावरण का कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा. यह कदम प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. 

    follow whatsapp