Prayagraj News: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर आरो-एआरओ और पीसीएस परीक्षाओं के सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. उनकी प्रमुख मांग है कि आयोग 'वन डे-वन शिफ्ट' में परीक्षा आयोजित करे और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को तुरंत समाप्त किया जाए. इस बीच, इस मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. बता दें कि विरोध कर रहे छात्रों को गुरुवार को पुलिस ने जबरन हटाने की कोशिश की, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के दौरान छात्रों को वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग करने के बावजूद, छात्र धरनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
लगे भारत माता की जाय के नारे
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों ने इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद, छात्रों का प्रदर्शन जारी है और वे अपनी मांग पूरी होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
'वन डे-वन शिफ्ट' की मांग पर अड़े छात्र
छात्रों का मानना है कि अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा कराने से पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित होती है. उनका तर्क है कि सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही दिन और एक ही समय पर परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए ताकि समान अवसर मिल सके.
ADVERTISEMENT