‘बच्चों को प्यार से टैकल करें’ वायरल हुई प्रयागराज की इस टीचर की ये बातें दिल को छू जाएंगी

आनंद राज

• 09:38 AM • 14 Sep 2022

सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे संग महिला टीचर का यह वायरल वीडियो बिहार के छपरा नहीं बल्कि यूपी के प्रयागराज का है. वीडियो में दिख…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे संग महिला टीचर का यह वायरल वीडियो बिहार के छपरा नहीं बल्कि यूपी के प्रयागराज का है.

वीडियो में दिख रहीं महिला टीचर विशाखा त्रिपाठी हैं, जबकि बच्चे का नाम अथर्व है.

बता दें कि वायरल वीडियो में विशाखा अथर्व से नाराज होने की एक्टिंग करती हैं, जिसके बाद वह उन्हें बड़े ही मासूमियत से मानने की कोशिश करता है.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है और कुछ ही दिनों के भीतर इस वीडियो ने करोड़ों व्यूज बटोर लिए हैं.

इस बीच यूपी तक ने महिला टीचर विशाखा त्रिपाठी से उनके स्कूल जाकर खास बातचीत की है.

उन्होंने हमसे कहा, “कई बार टीचर्स बच्चों पर गुस्सा हो जा जाते हैं. मारते भी हैं, लेकिन हमें इससे बचना चाहिए, उन्हें प्यार से टैकल करना चाहिए.”

विशाखा ने कहा, “मां की तरह बच्चों को हैंडल करना चाहिए, इसके बाद वह आपकी सारी बात सुनेंगे और समझेंगे भी.”

उन्होंने कहा, “जो लोग गलत कमेंट कर रहे हैं उनसे अपील करूंगी कि ऐसा न करें, इसे गलत वे में न ले जाएं.”

पूरी खबर यहां पढ़िए…

    follow whatsapp