Prayagraj News: यूपीतक की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक परिवार में शादी थी. शादी से पहले लड़की के घर के बाहर खराब सड़क और गंदगी की खबर को यूपीतक ने उठाया था. अब हमारी खबर का असर हो गया है. बता दें कि 7 दिसंबर को शादी थी लेकिन शादी से पहले ही सड़क का निर्माण और गंदगी को दूर करने का काम शुरू हो गया था. इससे शादी में शामिल होने आए बाराती और घराती दोनों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
दरअसल यूपी सरकार प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान चला रही थी. मगर ऐसी कई सड़के हैं जो अभी भी गड्ढा मुक्त नहीं बल्कि गड्ढा युक्त हैं और गंदगी से भरी पड़ी हैं. कुछ ऐसी ही सड़क से परेशान दुल्हन बनने जा रही युवती ने सीएम योगी को अपनी शादी का निमंत्रण भेजा था. दुल्हन ने इसी के साथ खराब सकड़ को बनवाने और आस-पास की गंदगी को दूर करने की सीएम से अपील की थी.
युवती ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर ट्वीट करके भी इस संबंध में लिखा था. युवकी का मकसद था कि शादी में सीएम योगी को आने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. युवती के अनुसार, पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ जा रही 200 मीटर की सड़क नहीं बनी है. इसके साथ ही युवती ने घर के पास गंदगी और गोबर का अंबार लगने की भी शिकायत की थी.
यूपीतक ने प्रमुखता से उठाई खबर
बता दें कि इस मामले को यूपीतक ने प्रमुखता से उठाया था. हमने दुल्हन की बात को बड़े अधिकारियों और सीएम योगी तक पहुंचाने की कोशिश की. इसका असर यह हुआ कि प्रयागराज नगर निगम ने घर के बगल पड़ी गंदगी के अंबार को साफ करवाया तो वहीं खराब सड़क का टेंडर निकाल कर उसको बनाने का काम भी शुरू करवाया.
साफ सफाई और अच्छी सड़क देखकर शादी में आए मेहमान काफी खुश हुए. शादी में आए सभी मेहमानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.
प्रयागराज: तीसरी बार मेयर नहीं बन पाएंगी मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा! आरक्षण ने पलटा पासा
ADVERTISEMENT