Umesh Pal Murder Case Update: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटरों को शरण देने वाले मामा-भांजे पुलिस की रडार पर आ गए हैं. ऐसी खबर है कि चकिया इलाके के ही रहने वाले मामा-भांजे ने तीन शूटरों को घटना वाली रात फरार होने में मदद की थी. आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक पर है. अतीक फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT
कौन कैसे हुए था फरार?
सूत्रों के अनुसार, असद समेत सभी शूटर छोटी गाड़ियों से फरार हुए थे. खबर है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक साथ फरार हुए थे. गुड्डू मुस्लिम और अरमान एक साथ निकले थे और वहीं साबिर अकेले फरार हुआ था. इसलिए उमेश पाल हत्याकांड वाले दिन लखनऊ से आई फॉर्च्यूनर गाड़ी को बैरंग लौटाया गया था. पुलिस फिलहाल, अतीक और असद के मददगारों से लगातार कर रही पूछताछ के बाद कड़ियां जोड़ने में लगी है. UPSTF की टीम ने सुल्तानपुर और पूर्वांचल के एक बाहुबली से भी शूटरों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा है. इनसे कभी गुड्डू मुस्लिम के करीबी रिश्ते थे.
अतीक के बेटे समेत 5 आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़कर 5-5 लाख रुपये हुई
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये की गई है. हत्याकांड के आरोपी अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर अब पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. ये पांचों फरार चल रहे हैं.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और 9 अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
27 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मारा गिराया था. वहीं, 6 मार्च को हत्याकांड के एक अन्य आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.
इसके अलावा यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी परवीन की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि परवीन फरार हैं और उन पर शुक्रवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.
ADVERTISEMENT