प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में 5 पांच लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

भाषा

• 09:23 AM • 29 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार, 28 नवंबर रात राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार, 28 नवंबर रात राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार, 29 नवंबर रात कुछ लोग दहियावां में दावत खाने के बाद अपने गांव बुदौना जाने के लिए लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर शिव गंगा ढाबा के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राम सरन पाल (65), लल्लू पाल (45), समय लाल पाल (35), अर्जुन पाल (14) और राम चंदर पाल (60) के तौर पर की गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

गोरखपुर: दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव में दो की मौत, एक युवती घायल, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp