UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है. इस बीच प्रयागराज में भी मतगणना हो रही है. वहीं अतीक-अशरफ की हत्या के बाद निकाय चुनाव में प्रयागराज के रिजल्ट पर भी सबकी निगाहें लगीं हुई हैं.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जहां आरा ने 2057 वोट से जीत हासिल की है. बता दें कि अतीक अहमद का घर इसी वॉर्ड में आता है.
सपा के खिलाफ थी नाराजगी
प्रयागराज नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में समाजवादी पार्टी कैंडिडेट ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया है. अतीक के मोहल्ले में इस बार भी कमल नहीं खिल पाया. वहीं जीत के बाद सपा प्रत्याशी नूर जहां के पति मोहम्मद आजम ने बताया कि, ‘इस वॉर्ड में समाजवादी पार्टी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी थी पर हमारे समझाने पर लोगों ने फिर हमें वोट किया.’ उन्होंने बताया कि लोग उन्हें सपा की जगह निर्दलीय लड़ने की सलाह दे रहे थे. बता दें कि यहां चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अतीक के खिलाफ प्रचार भी किया था. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रयागराज में रैली की थी.
बता दें कि निकाय चुनाव से कुछ समय पहले ही हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बनाए गए अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं उमेशपाल पर गोलियां बरसाने वालों में से एक अतीक के बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया था. असद को पुलिस ने 13 अप्रैल को एनकाउंटर में मार गिराया और अतीक व उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT