शाइस्ता के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी STF फिर बुर्का पहने निकला महिलाओं का जत्था, पलटा खेल

सिमर चावला

01 May 2023 (अपडेटेड: 01 May 2023, 12:26 PM)

माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता अभी तक पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से फरार है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा…

UPTAK
follow google news

माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता अभी तक पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से फरार है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मगर शाइस्ता पुलिस के हाथ नहीं लग रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर आई थी कि शाइस्ता प्रयागराज में ही है. वह प्रयागराज के हटवा गांव में है. बता दें कि हटवा गांव अतीक के भाई अशरफ का ससुराल है. अब इसी को लेकर अहम बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के मुताबिक, 4 दिन पहले पुलिस और एसटीएफ की टीम शाइस्ता के काफी करीब पहुंच गई थी. शाइस्ता को लेकर पुलिस और एसटीएफ एक बड़ा ऑपरेशन चला रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और एसटीएफ के पास यह पुख्ता जानकारी थी कि शाइस्ता प्रयागराज में ही है.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन जानू’ था उमेश पाल शूटआउट का नाम, शाइस्ता समेत सभी शूटर्स ने की थी पहले पार्टी

अशरफ की ससुराल में देखा गया था शाइस्ता को

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर हटवा गांव है. यह अशरफ का ससुराल है और फरार जैनब फातिमा का मायका है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसी गांव में यानी अशरफ की ससुराल के पास ही शाइस्ता परवीन को देखा गया था.

पुलिस के पहुंचते ही मस्जिद से होने लगे अनाउंसमेंट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस रेड मारने के लिए गांव में पहुंची तभी बुर्का पहने महिलाएं आगे आ गईं और महिलाओं ने पुलिस की टीमों को चारों तरफ से घेर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही टीम गांव में रेड मारने पहुंची तभी मस्जिद से अनाउंसमेंट भी की गई. इसी दौरान बुर्का पहने महिलाओं सामने आ गई और उन्होंने पुलिस को आगे बढ़ने से रोक लिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिलाओं को घरों से बाहर निकलने के लिए बकायदा मस्जिद से अनाउंसमेंट किया गया था. इसके बाद कई महिलाएं बुर्का पहने हुए घरों से बाहर निकल आईं. इसका फायदा उठाते हुए शाइस्ता परवीन वहां से फरार हो गई. अब पुलिस और एसटीएफ की सख्त नजर इस गांव पर बनी हुई है. इसी के साथ अब पुलिस उन लोगों का भी पता लगा रही है, जो शाइस्ता की मदद कर रहे हैं.

Up Tak की टीम जब हटवा गांव पहुंची तब क्या देखा? 

आपको यह भी बता दें कि पिछले दिनों जब शाइस्ता के हटाला गांव में छिपे होने की खबर आई थी, तब यूपीतक की टीम ने भी गांव का दौरा किया था. हमारी टीम ने इस दौरान हटवा गांव में कई महिलाओं से शाइस्ता के बारे में बात करने की कोशिश की. मगर कोई भी महिला शाइस्ता पर बात करने के लिए तैयार नहीं हुई. यहां तक की कैमरा देखकर अन्य ग्रामीणों ने भी कोई बात नहीं की. 

ये भी पढ़ें: अतीक की पत्नी शाइस्ता की मददगार लेडी डॉन मुंडी पासी की तस्वीर मिली, कौन है ये खतरनाक शय?

शाइस्ता को पकड़ना बन रहा पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. अपने पति अतीक और बेटे असद की मौत पर भी शाइस्ता सामने नहीं आई है. पुलिस और एसटीएफ ने शाइस्ता के ऊपर इनाम भी घोषित कर दिया है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए एसटीएफ और् पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. ऐसे में शाइस्ता परवीन को पकड़ना अब एसटीएफ और पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है.

    follow whatsapp