Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के रामपुर स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई फिलहाल पूरी होती नजर आ रही है. शुक्रवार देर शाम आजम खान के घर से छापेमारी में शामिल अधिकारी और एसएसबी के जवानों का दस्ता बाहर निकलता नजर आया. इस दौरान आजम खान और उनके बड़ बेटे भी साथ में बाहर निकले. आजम खान वहां मौजूद लोगों को शुक्रिया कहते और मुस्कुराते नजर आए.
ADVERTISEMENT
हालांकि वहां मौजूद पत्रकारों ने आजम खान से छापेमारी के संबंध में सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की इस छापेमारी के दायरे में आजम खान के अलावा उनके नजदीकी लोग भी आए हैं. दो दर्जन से अधिक जगहों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
आजम के घर 60 घंटे चली छापेमारी
आजम खान के रामपुर आवास पर बुधवार सुबह 7 बजे से आयकर विभाग की छापेमारी शुरू हुई थी. यह छापेमारी शुक्रवार शाम 7 बजे तक चली. यानी करीब 60 घंटों तक आयकर विभाग की टीम ने आजम खान के घर पर छापेमारी की है. इस दौरान यूपी Tak को छापेमारी में घर के अंदर की तस्वीरें भी सामने लाने में सफलता मिली. इन तस्वीरों में आजम खान की पत्नी से आयकर अधिकारी पूछताछ करते नजर आए. उनके ठीक पीछे आजम खान चहलकदमी करते हुए भी दिखे.
भैंस की डेयरी को बताया अपनी आमदनी और घर के खर्चे चलाने का स्रोत
आजम खान ने इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को बताया है कि उनकी आमदनी का एक ही जरिया है, और वो है भैंसों की डेयरी. आजम खान ने बताया है कि इस डेयरी से रोजाना 20 हजार रुपये की आमदनी होती है, उसी से घर का खर्च चलता है.
ADVERTISEMENT