बेचू सिंह हैं रामपुर के ‘स्नेक मैन’, जहरीले सांपों से करते हैं दोस्ती! जानें इनकी कहानी

आमिर खान

• 05:15 AM • 30 Jun 2023

Rampur News: सांप एक ऐसा जीव है, जिसको देखते ही लोग डर से सिहर उठते हैं! एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में 1800 प्रजाति…

UPTAK
follow google news

Rampur News: सांप एक ऐसा जीव है, जिसको देखते ही लोग डर से सिहर उठते हैं! एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में 1800 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से 60 प्रजाति की सांप बेहद जहरीले होते हैं. इनके जहर की एक बूंद ही काफी होती है चलते फिरते इंसान को मौत की गहरी नींद सुलाने के लिए. मगर रामपुर के वन विभाग में एक ऐसा कर्मी भी है, जिसने अपने हुनर के बल पर लगभग 400 जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है और उसे ‘स्नेक मैन’ के नाम से पुकारा जाता है.

यह भी पढ़ें...

बेचू सिंह हैं रामपुर के ‘स्नेक मैन’

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला उत्तराखंड की सीमा से सटा है. यही कारण है कि कई विषैले सांप या तो नदियों में बह कर या किसी और कारणवश यहां आ जाते हैं. कोबरा, करैत, वाइपर जैसे जहरीले सांप के पास जाना तो दूर उनको देखने भर से ही रूह कांप उठती हैं. अगर किसी को विषैले सांप की मौजूदगी का एहसास होता है, तो वह ज्यादातर वन विभाग की मदद ही लेना पसंद करता है. सूचना मिलने पर वनकर्मी बेचू सिंह को उसको पकड़ने या रेस्क्यू करने जिम्मेदारी विभाग की ओर से दी जाती है. जहरीले सांपों को पकड़ने में बेचू सिंह चंद मिनटों का ही समय लेते हैं और अपने जहर की एक बूंद से अच्छे-अच्छे को मौत की गहरी नींद सुलाने का माद्दा रखने वाले ऐसे सांपों को अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं. बेचू सिंह को वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्नेक मैन के नाम से पुकारा जाता है.

बेचू सिंह ने किया है अबतक 400 सांपों को रेस्क्यू

वर्ष 2002 में जौनपुर के रहने वाले बेचू सिंह वन विभाग की सेवा में आए और कुछ समय बाद ही जहरीले सांपों को चंद मिनटों में अपने कब्जे में लेने का हुनर सीख लिया. वह अब तक लगभग 400 जहरीले सांपों के अलावा अन्य खतरनाक जीवों को सकुशल पकड़ चुके हैं. यही कारण है कि उनके इस हुनर के चलते बड़े-बड़े अधिकारी उनकी इसी कार्यशैली के कायल हैं और उन्हें अब स्नेक मैन के नाम से पुकारा जाने लगा है.

    follow whatsapp