‘हेट स्पीच’ नहीं छोड़ रही आजम का पीछा, CM को कहा था ‘कातिल’? अब कोर्ट में देने होंगे जवाब

आमिर खान

• 10:29 AM • 04 Jan 2023

Rampur News Hindi: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) लगातार मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. हेट स्पीच के…

UPTAK
follow google news

Rampur News Hindi: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) लगातार मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. हेट स्पीच के मामले में सजा प्राप्त आजम खान एक बार फिर से हेट स्पीच के ही मामले में फंस गए हैं. आपको बता दें कि हेट स्पीच के एक मामले में कोर्ट में आजम खान के ऊपर सुनवाई चल रही है. इस मामले में अब आजम खान को अपने बचाव में लिखित सवालों के जवाब देने होंगे.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

आज़म खान न्यूज़: आपको बता दें कि यह पूरा मामला 8 अप्रैल 2019 रामपुर लोक सभा चुनाव के दौरान दी गई कथित हेट स्पीच से जुड़ा है. आजम खान के ऊपर आरोप है कि उन्होंने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कातिल कह डाला था. आरोप है कि इस दौरान आजम खान ने  रामपुर के तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार पर काफी अपशब्द भी कहे थे.

यूपी क्राइम न्यूज़: मिली जानकारी के मुताबिक, यह विवादित भाषण उन्होंने रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धमोरा विधानसभा क्षेत्र 38 मिलक में दिया था. बता दें कि इस मामले में अब अभियोजन की तरफ से गवाही पूरी हो चुकी है और सभी साक्ष्य कोर्ट के समक्ष रखे जा चुके हैं.

आजम खान को बयान दर्ज कराने हैं

UP Samachar: मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले में कोर्ट ने 5 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है, जिसमें आजम खान को अपने बयान दर्ज कराने हैं. बताया जा रहा है कि आजम खान को धारा 313 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत लिखित सवालों का जवाब देना होगा.

हेट स्पीच मामले में जा चुकी है विधायकी

गौरतलब है कि हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद आजम खान की विधायकी जा चुकी है. अब एक बार फिर ऐसा ही मामले उनपर चल रहा है. अब धारा 313 के तहत उन्हें अपने बचाव में सबूत प्रस्तुत करने हैं. बताया जा रहा है कि अगर आजम खान अपने बचाव में कुछ सबूत पेश नहीं कर पाते हैं तो कोर्ट की प्रक्रिया के तहत बहस के बाद इस मामले में भी कोर्ट का फैसला आ सकता है.

इस पूरे मामले पर संयुक्त निर्देशक अभियोजन शिव प्रकाश पांडे ने बताया, “आज एसीजेएम फर्स्ट एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर में 8 अप्रैल 2019 को आजम खान ने एक भड़काऊ भाषण दिया था. इसके संबंध में आज अभियोजन की तरफ से पूरी गवाही हो चुकी है और अब तक जो गवाह प्रस्तुत हुए हैं उसमें जो फैक्ट के गवाह हैं और जो औपचारिक साक्षी गण है सभी प्रस्तुत हो चुके हैं. अब इस मामले में कोर्ट ने इस महीने की 5 तारीख लगाई है. इसी दिन आजम खान का बयान होगा.”

रामपुर: गांव में चल रहा था धर्मांतरण का खेल? मौके पर पहुंची पुलिस ने पादरी को पकड़ा, जानें

    follow whatsapp