Rampur News: रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना से सनसनी मच गई है. खबर के अनुसार, यहां पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने सूजे से पत्नी को गोद डाला और फिर इसके बाद उसी सूजे से खुद को गोदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे.पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर टीम निरीक्षण करवाया गया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए ये सब
रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला बगीचा ऐमना कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास सरकारी आवास बने हैं. यहां पर शाजेब और शाहाना रहते थे. दोनों की 6 साल पहले शादी हुई थी और दो लड़के हैं. आज यानी शनिवार सुबह लगभग 11 से 12 के बीच पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ा कि पति शाहजेब ने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से पत्नी को बुरी तरह गोद डाला और उसके चेहरे पर इतने वार करें कि उसकी आंखें निकाल लीं. इसके बाद खुद को भी उसी सूजे से वार अपने ऊपर वार कर लिया. शाहजेब की कुछ सांसें चल रही थीं, उसे आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने और सीओ सिटी अनुज चौधरी ने निरीक्षण किया.
पुलिस ने कही ये बात
इस विषय पर सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया, ‘बगीचा ऐमना स्कूल के पीछे शाहजेब कल अपनी पत्नी शहाना को ससुराल से लेकर आया था. इनमें किसी बात को लेकर आज 11:00 बजे दिन में कुछ विवाद हुआ. शाहजेब ने बर्फ तोड़ने वाला जो सूजा होता है उससे पत्नी को गोद डाला. आंखों पर, गर्दन में कई वार किए उसको मार दिया और इसके बाद खुद भी उसी सूजे से अपने ऊपर कई वार कर गोद लिया. पता चलते ही उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई है. दोनों पति पत्नी का प्रेम विवाह था. पत्नी सिविल लाइंस में काशीराम कॉलोनी की रहने वाली है.’
ADVERTISEMENT