उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित प्लाई वुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित किट प्लाईवुड फैक्ट्री में 8 दिसंबर को अचानक आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया. आग की लपटें धू-धू करके ऊंचाइयों को छूने लगी, जिससे फैक्ट्री में काम करने वालों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के जनहानि की तो कोई खबर नहीं है, जबकि फैक्ट्री में रखे लाखों का माल नुकसान होगा गया.
फैक्ट्री के मैनेजर पुरुषोत्तम सिंह ने बताया, “जब ये हादसा हुआ, तब उस वक्त कर्मचारी खाने खाने गए हुए थे. अचानक शॉर्ट सर्किट से लकड़ी में आग लग गई.”
अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 की मौके पर ही मौत, 4 घायल
ADVERTISEMENT