उत्तर प्रदेश के रामपुर में पिछले 2 दिनों से लगातार तेज बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर डाला है. अब राज्य सरकार के निर्देश पर किसानों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि जिस किसान का जितना नुकसान हुआ है उनको शासन स्तर पर राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
किसान रूप सिंह ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, “तेज हवा और बारिश की वजह से पांच बीघा खेत में लगी धान की पूरी फसल बर्बाद हो घई. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारी फसल इस तरह बर्बाद हो जाएगी. हमारी सरकार से मांग है कि हमें जल्द मुआवजा दिया जाए.”
वहीं, जिले के अन्य पीड़ित किसान बलवीर सिंह ने बताया, “24 घंटे से तेज बारिश में कम से कम 4 बीघे जमीन में लगी धान की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है. बस थोड़ी फसल बची है. कम से कम 20 से 70 हजार का नुकसान हो गया है. हम सरकार से थोड़ा मुआवजा चाहते हैं. यह फसल बिकेगी तभी तो अगली फसल लगेगी.”
किसानों के मुआवजे को लेकर अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा ने बताया, “कल 12 बजे के बाद से रामपुर में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश से जिले के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी एसडीएमओ और तहसीलदारों को निर्देशित कर दिया गया है कि टीम गठित कर किसानों के फसल के नुकसान का आंकलन किया जाए. आपदा के लिए कलेक्ट्रेट में एक टीम गठित कर 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम संचालित कर दिया गया है.”
लखीमपुर खीरी के ‘पलिया कलां’ का केला चला ईरान, यूपी के केला किसान भी हुए ग्लोबल
ADVERTISEMENT