ADVERTISEMENT
रामपुर में चीनी मिल से गन्ना किसानों को नकद पेमेंट ना मिल पाने के कारण वे छोटे-छोटे कोल्हू पर गन्ने से गुड़ बना रहे हैं.
रामपुर में 3 शुगर मिल हैं. इन मिलों पर किसान अपने गन्ने को बेचते हैं, मगर मिलों द्वारा उन्हें गन्ने का भुगतान सही समय पर नहीं हो पा रहा है.
सही समय पर गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में किसान गन्ने को कोल्हू में डालने को मजबूर हो गए हैं.
कोल्हू मालिक राशिद बताते हैं, “इस टाइम हालात बहुत गंभीर चल रहे हैं. सरकार ध्यान नहीं दे रही है. गन्ना फैक्ट्री में नहीं जा रहा है. किसान-मजदूर परेशान हैं.”
किसान इस्माइल ने बताया, “हम कोल्हू से ही गुड़ बनाते हैं. फैक्ट्रियों में गन्ना इसलिए नहीं डालते हैं क्योंकि वहां से समय पर पेमेंट नहीं मिलता है. पेमेंट होने में 6-6 महीने लग जाते हैं.”
इस्माइल आगे बताते हैं कि किसान कोल्हू में ही गन्ना डालने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि वहां से काम चलाने लायक थोड़े पैसे मिल जाते हैं.
ADVERTISEMENT