Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly News) में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को यूट्यूबर तस्लीम के घर आयकर विभाग और पुलिस ने छापा मारा था. यहां यूट्यूबर के घर से 24 लाख नगद बरामद हुए हैं. बता दें कि करीब 2 साल से वह यूट्यूब चैनल चला रहा था. इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग भी सक्रिय हो गया है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गांव मिलक पिछोड़ा के रहने वाले तस्लीम के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. तब उसके घर पर 24 लाख रुपए बरामद हुए. आरोप लगाया जा रहा है कि यूट्यूबर गलत तरीके से पैसा कमाता था. मिली शिकायत के बाद थाना नवाबगंज की पुलिस और आयकर विभाग ने छापा मारा तब उसके घर से नगद 24 लाख रुपए बरामद हुए.
सोची समझी साजिश है
इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए यूट्यूबर तस्लीम के भाई फिरोज ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सब सोची समझी साजिश है, जिसमें मेरे भाई को फसाया जा सके. आगे उन्होंने बताया कि वह तस्लीम की यूट्यूब कंपनी में मैनेजर के पोस्ट पर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने कोई भी गलत काम नहीं किया है, उसने सार पैसा सिर्फ यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर कमाए हैं.
तस्लीम के भाई ने कहा हमारा है युट्यूब चैनल
इस बारे में जानकारी देते हुए तस्लीम के भाई फिरोज ने बताया कि, ‘हमारा एक यूट्यूब चैनल है. जिसका नाम ट्रेंडिंग हब 3.0 है. इस चैनल पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस चैनल पर वीडियो अपलोड करने पर अभी तक हमनें 1 करोड़, 20 लाख रुपए की इनकम की है. वहीं इसका 40 लाख का इनकम टैक्स भी जमा कराया है.’
तस्लीम के पिता ने क्या बताया
वहीं इस मामले पर तस्लीम के पिता मौसम खान का कहना था कि, ‘मेरे बेटे तस्लीम पर जो आरोप लग रहे हैं बिल्कुल गलत लगे हैं कल जो जांच टीम आई थी, उसमें में वह बिल्कुल निर्दोष पाया गया है. उसके सारे डॉक्यूमेंट सही पाए गए हैं. वहीं टैक्स से लेकर सभी पैसे कमाने की बात पर उन्होंने कहा कि कि यह यूट्यूब चैनल काफी समय से चला रहा है. उससे इनकम काफी होती थी उससे उसने काफी पैसा कमाया है. उसका कारोबार काफी बढ़िया चलता रहा जब पैसा आया तो उसने उसी पैसे से करोबार और बढ़ाया जिससे कुछ लोग नाखुश रहने लगे और जलन के मारे शिकायत कर दी.’
ADVERTISEMENT