Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. रविवार को मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम खेरखाते में तेज रफ्तार पिकअप और डीसीएम की जोरदार आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस व पुलिस की मदद के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि डीसीएम पिकअप वाहन पर पलट गया.
ADVERTISEMENT
शादी में शामिल होने जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और अन्य अधिकारी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. बता दें कि मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपत पुर-काशीपुर हाइवे हाइवे पर डीसीएम वाहन (लोडिंग वाहन) और पिकअप वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में सवार होकर पूरा परिवार रामपुर भांजी की शादी में शामिल होने जा रहा था. डीसीएम वाहन में कुल 23 लोग सवार थे. शादी में जाते वक्त ही ये हादसा हो गया.
वहीं इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीडीओ सुनील यादव ने बताया कि, ‘अभी तक की तो अपडेट है इसके संबंध में 8 लोगों की डेथ पुष्टि हो गई है. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन पुलिस की और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 7 घायलों को कॉसमॉस हॉस्पिटल, 3 को फोटोन अस्पताल और पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
ADVERTISEMENT