Uttar Pradesh News : इन दिनों हर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सोशल मीडिया की गरिफ्त में पड़ते देखा जा रहा है. हर कोई अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताने के कारण बर्बाद ही कर रहा है. जिससे किसी को कुछ भी सीखने को नहीं मिल रहा. वहीं सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर आ रही खबरों के बीच ऐसे उदाहरण भी हैं जहां यह मददगार साबित हुआ है. उत्तर प्रदेश के संभल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां अगवा हुए बच्चे को खोजने में सोशल मीडिया मददगार साबित हुआ है.
ADVERTISEMENT
पांच दिन पहले अगवा हुआ था बच्चा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो के सामने से 5 दिन पहले एक मामसू बच्चे को अगवा कर लिया गया था. बच्चे को ले जाते हुए एक युवक, स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने बच्चे के फोटो के साथ सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल की तो बच्चा गाजियाबाद के दादरी इलाके में मिला है. जिसके बाद परिजन अब बच्चे को दादरी से लेकर वापस लौटे है लेकिन जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
चौंकाने वाली है पूरी कहानी
दरअसल, बदायूं जिले के उघैती इलाके का निवासी युवक प्रमोद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 5 दिन पहले चडीगढ़ जाने के लिए चंदौसी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर खेलते समय उसका 5 वर्षीय बच्चा विष्णु स्टेशन की टिकट विंडो के सामने से अचानक गायब हो गया था. बच्चे की गायब होते ही परिजनों ने जीआरपी से मदद मांगी. पुलिस ने स्टेशन पर लगे हुए कैमरे की फुटेज खंगाले तो टिकट विंडो के सामने से मासूम बच्चे को अगवा करके ले जाते हुए एक युवक दिखा.
जांच में जुटी पुलिस
इसी बीच परिजनों ने बच्चे की फोटो पर नाम और मोबाइल नंबर लिखकर स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया. वहीं शनिवार को एक युवक ने परिजनों को नोएडा के दादरी इलाके के सोनू पुरा इलाके में इस बच्चे की होने की जानकारी दी. इसके बाद पिता प्रमोद परिजनों के साथ दादरी इलाके में पहुंच गए और सूचना देने वाले नंबर पर फोन करके बातचीत की तो एक युवक ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. लेकिन इस दौरान परिजनों ने बच्चे को अगवा करने वाले के बारे में पूछा तो युवक कोई भी जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद मासूम बच्चे को लेकर उसके परिजन चंदौसी रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस के पास पहुंचे. जीआरपी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT