कन्नौज-हरदोई मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गयी. इस हादसे में 6 लोग घायल भी हो गए. जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के सब्जी बेचने जा रहे पिकअप गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पिकअप खाई में पलट गयी. इस हादसे में 6 लोग घायल भी हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
ADVERTISEMENT
डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों को कानपुर रेफर कर दिया है. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं, साथ ही मृतक के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है.
बताते चलें कि कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के महादेवी चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कन्नौज-हरदोई मार्ग पर बक्शीपुरवा गांव के सामने सब्जी से लदे पिकअप को डंपर ने टक्कर मार दी. जिसके बाद पिकअप सड़क किनारे खाई में पलट गई. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हरदोई जनपद के सांडी थाना क्षेत्र के चंद्रसौरा गांव निवासी रामध्यान (32) सर्वेश (35), नागेश्वर (32), संतोष (42), नंदराम (35) और हरपालपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी दिनेश (18) पिकअप पर सब्जी लेकर औरैया बिक्री करने के लिए जा रहे थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चार लोगों को कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बक्शीपुरवा गांव के पास पहुंचने पर पिकअप सड़क किनारे खड़ी कर कुछ लोग लघुशंका करने लगे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिकअप खाई में पलट गयी. पिकअप पर बैठे किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नंदराम, संतोष, नागेश्वर, सर्वेश व दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
कानपुर: जिस हॉस्टल में नहाती लड़कियों का बना वीडियो, वहां ASP के नेमप्लेट की क्या कहानी?
ADVERTISEMENT