रायबरेली में दर्दनाक हादसा, नहाते समय तालाब के गहरे पानी में चले गए बच्‍चे, पांच मासूमों की मौत

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां गांव के तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत…

UPTAK
follow google news

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां गांव के तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. यह मामला गदागंज थाना क्षेत्र में आने वाले बांसी रियासत गांव का है. गांव के रहने वाले पांचों बच्‍चे तालाब में नहाने के लिए गए थे. उनकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. इनकी पहचान रीतू 8 वर्ष, सोनम 10 वर्ष, वैशाली 12 वर्ष, रूपाली 9 वर्ष और 8 वर्षीय अमित के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें...

रायबरेली में दर्दनाक हादसा

गांव में पांच बच्चों की मौतों के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. हर तरफ बस रोने की आवाजें सुनाई दे रही है. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. राजस्व कर्मियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीमों ने परिजनों को आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपए देने की घोषणा की है.

नहाते समय तालाब के गहरे पानी में चले गए बच्‍चे

वहीं इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी गांव के ही एक व्यक्ति आशीष कुमार ने बताया कि, यहां पर बारिश हो रही थी. सब लोग यहां पर नहा रहे थे. उसी दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए. वहीं रायबरेली के उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने बताया कि, ‘बासी गांव में एक दुखद घटना घटी है, यहां 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हुई है. जिसमें 4 बच्चियां और एक लड़का था. सबकी 10 वर्ष से उम्र कम है. दैवी आपदा कोष से मृतक बच्चों के परिजनों को 4 लाख रुपए दिया जाएगा. इसकी सारी प्रक्रिया की जा रही है.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’

    follow whatsapp