राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम हुए शहीद, ताजनगरी में शोक की लहर

अरविंद शर्मा

• 02:47 AM • 23 Nov 2023

J&K में मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन, एक हवलदार और एक जवान शहीद जबकि एक मेजर और एक अन्य जवान घायल हुए हैं. इस मुठभेड़ में मूल रूप से आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हुए हैं.

UPTAK
follow google news

Encounter in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन, एक हवलदार और एक जवान शहीद जबकि एक मेजर और एक अन्य जवान घायल हुए हैं. आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में मूल रूप से आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

मालूम हो कि जैसे ही शुभम के शहीद होने की सूचना उनके घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया. हाल बेहाल परिवार के सदस्य अपने बेटे शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर के घर आने का अब इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला अदालत में कार्यरत हैं. कैप्टन शुभम गुप्ता को सन 2018 में कमीशन मिला था.

आगरा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर ने शहीद शुभम गुप्ता के परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे और मुलाकात की.

सेना की ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इसमें कहा गया है कि 22 नवंबर को मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी हुई.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि बाजीमाल में मुठभेड़ स्थल पर घेरे गए दोनों आतंकवादी विदेशी नागरिक प्रतीत होते हैं और रविवार से इलाके में घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने एक उपासना स्थल पर भी शरण ली थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp