आगरा में निकाह के 2 घंटे बाद बदले दूल्हे के तेवर, बस ये डिमांड पूरी न होने पर दे दिया तीन तलाक

अरविंद शर्मा

• 07:11 AM • 14 Jul 2023

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से फिर एक बार तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दहेज में कार न…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से फिर एक बार तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दहेज में कार न मिलने के कारण एक दूल्हे ने निकाह के 2 घंटे बाद ही दुल्हन को तलाक दे दिया. फिर इसके बाद दुल्हन को निकाह के मंडप में छोड़कर बारात वापस चली गई. वहीं, दुल्हन के भाई ने दहेज लोभियों के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें...

निकाह के बाद बदल गए दूल्हे के तेवर

बताया जा रहा है कि ढोलीखार मंटोला के रहने वाले परिवार की बेटियों का निकाह फतेहाबाद रोड स्थित प्रियांशु गार्डन में बुधवार को अमन और आसिफ के साथ हुआ था. गौरी का निकाह अमन के साथ संपन्न हुआ. गौरी की विदाई हो गई. कामरान की छोटी बहन डोली का निकाह सुबह 4 बजे आसिफ के साथ संपन्न हुआ. निकाह के बाद आसिफ और उसके परिजनों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी. अचानक सामने आई मांग से दुल्हन के परिजन घबरा गए.

दूल्हे ने किसी की एक न सुनी

दूल्हे को मनाने के लिए लाख मिन्नतें की गईं, लेकिन दहेज लोभी दूल्हे ने किसी की एक ना सुनी. और नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक बोलकर मैरिज होम से चला गया. दूल्हे की इस हरकत के बाद दुल्हन के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिवार के सदस्य बेहद परेशान हैं. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें कि मुकदमे में पति आसिफ, सास मुन्नी, ससुर परवेज, देवर सलमान, ननद रुखसार, नजराना और फरीन को नामजद कराया गया है.

    follow whatsapp