Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति को उसके ससुराल में जिंदा जला दिया गया है. पति को जिंदा जलाने का आरोप उसकी पत्नी, सास और साले पर लगा है. आरोप है कि पत्नी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर अपने पति को जिंदा जला दिया है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल घायल पति की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित की पत्नी, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी को ससुराल लेने गया था शख्स
ये पूरा मामला ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र के टेढ़ी बगिया इलाके से सामने आया है. यहां महिला प्रीति पर अपने पति धर्मेंद्र उर्फ भूरा को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि ये घटना तब घटी जब पति अपनी पत्नी को लेने के लिए मायके गया था.
पीड़ित धर्मेंद्र के भाई लोकेश ने थाने में तहरीर देकर बताया, “ उसका परिवार नगला भूमा थाना जगनेर का रहने वाला है. 8 नवंबर 2019 को उसके भाई धर्मेंद्र सिंह उर्फ भूरा की शादी टेढ़ी बगिया थाना ट्रांस यमुना निवासी प्रीति के साथ हुई थी.” लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद से ही भाभी प्रीति का व्यवहार उसके परिवार को लेकर ठीक नहीं रहा है. भाभी प्रीति ज्यादातर समय अपने मायके में ही बिताती थी. मगर तीन महीने पहले भाभी मायके चली गई.
और जिंदा जला दिया
पीड़ित के भाई लोकेश ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते 18 जुलाई को भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रीति को लेने ससुराल गया था. इस दौरान धर्मेंद्र की पत्नी, उसके भाई अजय सिंह और उसकी मां शीला ने धर्मेंद्र पर पेट्रोल डालकर उसे घर के अंदर जिंदा जला दिया. पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे. बता दें कि पुलिस ने धर्मेंद्र के भाई लोकेश की तहरीर पर धर्मेंद्र की पत्नी प्रीति, साले अजय और सास शीला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT