Agra News: ताजमहल देखने हर साल लाखों लोग आगरा पहुंचते हैं और अपनी आंखों से ताजमहल का दीदार करते हैं. मगर कभी-कभी ताजमहल देखने आने वाले लोग ताजमहल में ही एक-दूसरे से भिड़ भी जाते हैं. दरअसल ताजमहल के गेट पर उस दौरान भगदड़ मच गई जब बेटी के सामने ही उसके पति और उसके पिता के बीच जमकर मारपीट होने लगी. दामाद और ससुर के बीच बेटी के सामने ही जमकर लात घूसे चले.
ADVERTISEMENT
ये देखते ही वहां भगदड़ मच गई. दोनों एक दूसरे को जमकर मारने लगे. इसमें ससुर का सिर भी फट गया. ताजमहल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी फौरन पहुंचे और दोनों को एक दूसरे से अलग करवाया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई.
पश्चिम बंगाल से ताजमहल देखने आया था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे की है. ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इस दौरान पश्चिम बंगाल के रॉय परिवार के पांच सदस्य भी ताजमहल देखने आए थे और लाइन में लगे हुए थे. परिवार के 5 सदस्यों में सास-ससुर, बेटी-दामाद और एक रिश्तेदार शामिल थे.
ससुर और दामाद में हो गया विवाद
इसी दौरान ससुर और दामाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच तेज आवाज में बातें हुई. फिर देखते ही देखते दोनों आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. दामाद ने अपने ससुर को जोर से धक्का दिया तो ससुर का सिर जमीन पर लगे पत्थर से टकराकर फट गया. ये देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान ससुर ने भी अपने दामाद की पिटाई कर डाली. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.
मौके पर ताज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी पहुँच गए. आपस मे लड़ रहे ससुर-दामाद को अलग कराया. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के पहुंचने पर परिवार ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. ताजमहल के गेट पर हुई ससुर और दामाद के बीच लड़ाई, फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, ये भी साफ नहीं है.
ADVERTISEMENT