आगरा के बटेश्वर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. भगवान शिव के दर्शन से पहले यमुना नदी में स्नान करने के लिए कूदे तीन दोस्त डूब गये, जिससे तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
थाना बाह निरीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर गोताखोरों ने यमुना में तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आयुष (18) और कन्हैया (25) को गोताखोरों ने निकाल लिया.
पुलिस ने बताया कि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, इसके करीब आधा घंटे बाद सौरभ (19) का शव भी मिला.
बटेश्वर में सोमवार सुबह फतेहाबाद के पीताबाई पोखर निवासी 18 वर्षीय आयुष पुत्र सितारी, फतेहाबाद के कछयायी निवासी 19 वर्षीय सौरभ पुत्र पूरन और 25 वर्षीय बोदला निवासी कन्हैया पुत्र बंटू वहां पहुंचे थे.
बताया गया है कि बटेश्वर में भगवान शिव के दर्शन से पहले तीनों युवक यमुना में स्नान कर रहे थे. सबसे पहले आयुष ने यमुना में छलांग लगाई, वह गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा.
उसे बचाने के लिए सौरभ और कन्हैया ने भी यमुना में छलांग लगाई. इस दौरान उनके साथ आया चौथा मित्र आशीष यह दृश्य देखकर डर गया और उनकी मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
आगरा: ये राज खुलते ही पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पूरी रात शव के पास सोता रहा
ADVERTISEMENT