श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ने किया बड़ा ऐलान, ताजमहल के मुद्दे को लेकर जाएगा कोर्ट

अरविंद शर्मा

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 04:09 PM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि, आगरा में शाही जामा मस्जिद के बाद अब ताजमहल पर भी श्री कृष्ण…

TAJMAHAL02

TAJMAHAL02

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि, आगरा में शाही जामा मस्जिद के बाद अब ताजमहल पर भी श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास अपने हक़ का दावा करने अदालत जा रहा है. आगरा आए श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष और अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने ताजमहल के हिंदू मंदिर होने का दावा किया. वह जल्दी ही ताजमहल को लेकर भी न्यायालय में केस दायर करेंगे.

यह भी पढ़ें...

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ने किया यह बड़ा ऐलान

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के पदाधिकारी रविवाक को आगरा पहुंचे थे. उन्होंने योगी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों के साथ फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में बैठक की. योगी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों को श्री कृष्ण जन्मभूमि और ताजमहल से जुड़ी अपने हिस्से की ऐतिहासिक जानकारियां दी. इस मौके पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. प्रदर्शनी में श्रीमद्भागवत गीता के साथ उन लेखकों की पुस्तकों को शामिल किया गया जो पूर्व में श्री कृष्ण जन्मभूमि विध्वंस पर तथ्यात्मक रूप से लिखी गई और प्रकाशित की जा चुकी हैं.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने कहा कि, ‘दोनों मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन है. हम लोग जगह-जगह घूम कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. ऐसे मंदिरों की सूची तैयार कर ली गई है जिन्हें तोड़कर उनके स्थान पर मस्जिद बनाई गई है. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही जामा मस्जिद का फैसला आने के बाद इन मंदिरों से जुड़े वाद भी न्यायालय में दाखिल किए जाएंगे.’

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में दी ये जानकारी

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, ‘शाही जामा मस्जिद मामले में अभी तक मुस्लिम पक्षकारों ने न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया है. शाही जामा मस्जिद मामले पर अगली सुनवाई 24 सितंबर को आगरा न्यायालय में होनी है. न्यास ने अपने वाद से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं. अगली तारीख पर सभी साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएंगे.’

    follow whatsapp