अंजू जिस पाकिस्तानी नसरुल्ला के पास पहुंची उसने दे दी सबसे बड़ी ‘गवाही’, पूरी कहानी अब हुई साफ

यूपी तक

• 04:42 AM • 25 Jul 2023

यूपी के बलिया और जालौन से संबंध रखनी वाली शादीशुदा महिला अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची. अंजू के पति अरविंद…

UPTAK
follow google news

यूपी के बलिया और जालौन से संबंध रखनी वाली शादीशुदा महिला अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची. अंजू के पति अरविंद का कहना है कि अंजू ने उससे जयपुर घूमने की बात कही थी. पति को पत्नी के पाक में होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से पता चली. बता दें कि अंजू के परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था और अरविंद से उसकी शादी साल 2007 में हुई थी. अंजू के 2 बच्चे हैं.   

यह भी पढ़ें...

अपने 4 बच्चों को लेकर कराची से भारत पहुंची सीमा हैदर का मामला अभी सुलक्षा नहीं था कि इसी बीच अंजू की खबर सामने आ गई. इन दोनों मामलों ने सोशल मीडिया पर हिला कर रख दिया है. हर तरफ सीमा और अंजू की ही चर्चा हो रही है. इसी बीच अब हमारे सहयोगी राजस्थान तक ने अंजू के कथित प्रेमी नसरुल्ला से बात की है. जानिए इस पूरे मामले पर नसरुल्ला  का क्या कहना है, उसकी आगे की योजना क्या है?

अंजू को दी गई सुरक्षा

राजस्थान तक से बात करते हुए नसरुल्ला ने बताया कि अंजू पाकिस्तान में सेफ है. सरकार ने अंजू को सुरक्षा दी है. नसरुल्ला  ने बताया कि अंजू उसके घर में ही रह रही है और उसके घर के चारों तरफ सरकार ने  सुरक्षा कर्मियों को खड़ा कर दिया है. नसरुल्ला के मुताबिक, अंजू को पाकिस्तान बहुत अच्छा लगा है. वह पाकिस्तान में आकर काफी खुश है. 

नसरुल्ला और अंजू करेंगे शादी?

इस दौरान नसरुल्ला से पूछ गया कि क्या उन्होंंने पाकिस्तानी मीडिया को अंजू के साथ शादी करने को लेकर कोई बयान दिया? इस पर नसरुल्ला ने साफ कहा कि पाकिस्तानी मीडिया वाले झूठी खबरे फेंला रहे हैं. अभी शादी का कोई प्लान नहीं है. मैं उसका खास दोस्त हूं. वह 2 से 3 दिन में अपने देश चली जाएगी.

इस दौरान नसरुल्ला ने ये भी कहा कि मैं अंजू को पसंद करता हूं और उससे प्यार करता हूं. मैं अंजू की मर्जी से चलता हूं. बिना उसकी मर्जी से मैं कुछ भी नहीं करता हूं. मगर अभी शादी की योजना नहीं है. जबतक उसकी शादी की मर्जी नहीं होगी, तब तक में शादी के लिए कुछ नहीं कहूंगा.

नसरुल्ला के साथ पाकिस्तान घूम रही है अंजू

नसरुल्ला ने बताया कि उन्होंने अंजू को काफी कुछ घुमाया है. वह दोनों साथ घूम रहे हैं. यहां घूमने के लिए आस-पास जो भी कुछ है, मैंने अंजू को सब दिखाया है.  नसरुल्ला ने कहा कि अंजू का वीजा खत्म होने वाला है. इसलिए वह 2 से 3 दिन में अपने देश वापस चली जाएगी.

‘अंजू के लिए भारत भी आ सकता हूं’

नसरुल्ला ने कहा कि अगर हमारी शादी होती है तो जहां अंजू चाहती है हम वहीं जाएंगे. मैं इसके लिए भारत में भी आ सकता हूं. मैं इसके बारे में सब जानता हूं कि इनके 2 बच्चे हैं. अगर हमारी शादी होती है तो मैं अंजू के दोनों बच्चों को अपने पास रखूंगा.

पिता ने बेटी के कदम पर कही ये बात

अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने अपने बेटी के इस कदम को गलत बताया है. यहां तक की अंजू के पिता अपनी बेटी के सनकी होने का भी दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनका अंजू के साथ कोई संबंध नहीं है.

परिवार ने कर लिया धर्म परिवर्तन

बता दें कि अंजू के परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था. तभी से रिश्तेदारों ने उनके परिवार से दूरी बना ली थी. फिलहाल रिश्तेदारों के संपर्क में ये परिवार नहीं है. अंजू के पति अरविंद का संबंध भी ईसाई धर्म से है.

    follow whatsapp