अतीक का करीबी एहतेशाम पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल, रंगदारी-अपहरण से जुड़ा है ये मामला

आशीष श्रीवास्तव

17 Dec 2023 (अपडेटेड: 17 Dec 2023, 03:57 AM)

अतीक अहमद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के कई पुलिसकर्मियों ने अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी थी और वह अतीक के लिए काम करने लगे थे. इन्हीं में से एक था एहतेशाम.

UPTAK
follow google news

माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के लोग हर जगह थे, जो उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे. अतीक अहमद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के कई पुलिसकर्मियों ने अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी थी और वह अतीक के लिए काम करने लगे थे. इन्हीं में से एक था एहतेशाम. एहतेशाम अतीक अहमद का गनर था. मगर अब यह पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो चुका है. अब पुलिस को एहतेशाम की तलाश है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि एहतेशाम अतीक का काफी करीबी था और अतीक के कहने पर कुछ भी कर देता था. एहतेशाम के खिलाफ आरोप है कि उसने अतीक अहमद के कहने पर 15 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. अब जब अतीक अहमद मारा जा चुका है और उसका काला साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है तो अब एहतेशाम के खिलाफ भी पुलिस बड़े एक्शन की तैयारी में है.  

क्या था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक,  प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटे अली, उमर, अतीक का गुर्गा असद कालिया, ऐतशाम, करीम मोहम्मद, नुसरत और अजय खुराना के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मांगने और अपहरण के आरोप में केस दर्ज करवाया था. 

ये केस प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज करवाया गया था. बता दें कि देवघाट पर 15 करोड़ का प्लॉट है. अतीक और उसके गुर्गे इसको अपना करना चाहते थे. इसी को लेकर प्लॉट के मालिक को धमकी दी जा रही थी. मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी जा रही थी कि वह इस प्लॉट को अतीक के नाम कर दे. 

मोहम्मद मुस्लिम को किया गया था अगवा

आपको बता दें कि अतीक अहमद की मौत से पहले मोहम्मद मुस्लिम को अगवा भी किया गया था. आरोप है कि जैसे ही मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज आया उसे अगवा कर लिया गया था. उसे अतीक के चकिया स्थित दफ्तर ले जाया गया था, जहां उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. इस दौरान मोहम्मद मुस्लिम ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये देकर अपनी जान बचाई थी. 

बता दें कि अब इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ब्ल्यू जारी कर दिया है. आरोपियों का नाम पुलिस की मोस्ट वाटंड लिस्ट में आ गया है. अब पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

    follow whatsapp