अतीक अहमद का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने, शख्स को कराची से बुलाकर जमीन पर किया कब्जा

आनंद राज

• 08:38 AM • 05 Dec 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी भी उसकी…

atiq-ahmed pakistan-connection person-from-karachi came in prayagraj

atiq-ahmed pakistan-connection person-from-karachi came in prayagraj

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी भी उसकी संपत्तियों को लेकर जो जांच हो रही है. उसमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि उसने प्रयागराज के म्योर रोड पर करोड़ों की जमीन हड़प ली थी और इसके लिए पाकिस्तान के कराची से सुहैल सिद्दीकी को बुलाकर साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें...

अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उसकी काली कमाई और बेनामी संपत्ति की जांच जारी है. इसी के तहत इन दोनों भाइयों का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. जांच में पता चला है कि करोड़ों रुपये के जमीन को हड़पने के लिए दोनों भाई ने कराची से सुहैल सिद्दीकी को बुलाकर उसे सामने खड़ा कर दिया और जाली दस्तावेज बनाकर उसे हथिया लिया. बताया जा रहा है कि जिस जमीन को अवैध तरीके से अतीक अहमद ने हड़पा था वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अरबी के प्रोफेसर की पुश्तैनी जमीन थी.

ऐसे रची साजिश

प्रयागराज के कैंट थाने में दर्ज केस के मुताबिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अरबी के प्रोफेसर की ये करोड़ों रुपये की जमीन म्योर रोड पर थी जिस पर अतीक की बुरी नजर थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये जमीन वसीयत बनवाकर अपने भाई लाल शुक्ल को दे दी थी और उसके बाद पाकिस्तान चले गए थे और कराची शहर में बस गए. साल 1996 में अतीक अहमद को जैसे ही इस जमीन की भनक लगी वो इसे कब्जाने की कोशिश में जुट गया. उसने इसके लिए एक साजिश रची और प्लानिंग के तहत अपने गुर्गों को काम पर लगा दिया. अतीक ने पाकिस्तान के रहने वाले सुहेल सिद्दीकी नामक के व्यक्ति का इस्तेमाल इसे हड़पने के लिए किया.

1 करोड़ की मांगी रंगदारी

इसके बाद उसके गुर्गे लाल शुक्ल के परिवार के पास पहुंचे और मकान को खाली करने की धमकी देने लगे. उन्होंने शुक्ल के परिवार से मारपीट भी की. इसके बाद पीड़ित परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए अतीक-अशरफ परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. परिवार को 1 करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं देने पर मकान खाली करने को कहा जा रहा था. इस मामले में अभी जांच जारी है.

    follow whatsapp