आजम खान के करीबियों के घर पर 34 घंटे चली इनकम टैक्स की रेड, अपने साथ ये सब ले गए अधिकारी

आमिर खान

• 04:32 PM • 28 Oct 2023

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) आजकल सुर्खियों में हैं. उन्हें लेकर सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) आजकल सुर्खियों में हैं. उन्हें लेकर सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान देखने को मिल रही है. इसी बीच शुक्रवार (को आजम खान के करीबियों पर आईटी (Income Tax) विभाग ने छापेमारी की. वहीं इनकम टैक्स ये करवाई 34 घंटे चलने के बाद अब समाप्त हो गई है. जिसके बाद इनकम टैक्स के किसी भी अधिकारी ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बगैर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें...

34 घंटे चली इनकम टैक्स की रेड

बता दें कि आजम खान के करीबी फरहत अली खान के रामपुर स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. वहीं इस रेड के बाद फरहत अली खान ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि, ‘उनके यहां से 20 लाख का सोना और 28 हजार रुपए आईटी की टीम को मिले हैं और कुछ पेपर्स वह साथ ले गए हैं. मेरा मोबाइल भी वो साथ ले गए हैं’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘उनका जौहर यूनिवर्सिटी से ताल्लुक नहीं है और ना ही उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी को कोई डोनेशन दिया है. वह प्रधानमंत्री योजना के तहत काम करते हैं और सरकारी काम करते हैं. ऑनलाइन सरकार को टेंडर डालते हैं. जो भी लो स्टैंडर्ड होता है, उसमे काम करते हैं और उन्हें 41 साल हो गए ठेकेदारी करते हुए’

कौन हैं फरहत अली

गौरतलब है कि आजम खान अपने परिवार सहित भले ही अलग-अलग जेल में बंद है लेकिन आयकर विभाग की टीम उनके करीबी समर्थकों के आवास पर कार्रवाई कर रही है. अब आयकर विभाग निशाने पर सपा नेता आजम के करीबी ठेकेदार हैं. रामपुर के नवाब गेट माला रोड पर पूर्व सभासद फरहत अली खान का आवास है, जहां पर आज शुक्रवार आयकर विभाग की टीम ने रेड मारा था जो 34 घंटे बाद खत्म हुआ. बता दें कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तब फरहत अली काफी एक्टिव थे. आजम के करीबी होने के कारण इलाके में उनका रुतबा था. वो नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रह चुके हैं.

    follow whatsapp