आजमगढ़ : पहले दिला तीन तलाक फिर कराया हलाला, दोबारा निकाह से मुकरा पति तो महिला ने उठाया ये कदम

राजीव कुमार

• 04:04 AM • 22 Nov 2023

Utttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh News) से तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां से…

UPTAK
follow google news

Utttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh News) से तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां से पहले तीन तलाक, फिर हलाला और उसके बाद दोबारा निकाह से इनकार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शौहर ने अपनी बेगम को पहले तीन तलाक दे दिया. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो इस पर पंचायत बैठाई गई. तय हुआ कि महिला का हलाला पहले उसके बहनोई के साथ होगा. फिर वह दोबारा पति से निकाह कर पाएगी. न चाहते हुए भी महिला हलाला के लिए राजी हो गई.

यह भी पढ़ें...

पहले तीन तलाक दिया फिर कराया हलाला

आरोप है कि हलाला के बाद पति ने दोबारा निकाह से इनकार किया तो महिला ने इसका विरोध किया. इस दौरान पति ने अपने पिता और दो भाइयो के साथ मारपीठ की फिर घर से बाहर निकाल दिया. परेशान महिला थाने गई. शिकायत देने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता कोर्ट पहुंच गई. वहां उसने आपबीती सुनाई तो कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई का आदेश दे डाली. वहीं अब पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

दोबारा निकाह से मुकरा पति

वहीं पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र की महिला का सनव्वर नामक शख्स से निकाह हुआ था. लेकिन सनव्वर ने पत्नी को बिना किसी कारण के तीन तलाक दे डाला, जो कि गैर कानूनी है. मामला पंचायत तक पहुंचा को मुस्लिम मान्यताओं के मुताबिक, पीड़िता को बहनोई जफर के साथ हलाला करने के लिए कहा गया. पीड़िता पति से दोबारा निकाह करना चाहती थी. इसलिए हलाला के लिए भी मान गई. लेकिन हलाला के बाद भी पति सनव्वर ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया.

महिला ने देवर पर भी लगाया ये आरोप

पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पति ने अपने ही पिता और दो भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की. महिला का आरोप है कि इस दौरान देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और संबंध बनाने की भी कौशिश की. वहीं एसपी ने कहा कि इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसमें से आरोपी जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

    follow whatsapp