बेलगाम अधिकारी: पहले बरेली में फरियादी को बनाया मुर्गा, अब बदायूं SDM ने व्यापारी को पीटा

अंकुर चतुर्वेदी

24 Sep 2023 (अपडेटेड: 24 Sep 2023, 04:02 AM)

Budaun News: इस समय ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपने आगे जनता को कुछ समझ ही नहीं रहे हैं. हाल ही…

UpTak

UpTak

follow google news

Budaun News: इस समय ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपने आगे जनता को कुछ समझ ही नहीं रहे हैं. हाल ही में बरेली जिले के एक एसडीएम ने अपने दफ्तर में ही फरियादी को मुर्गा बना दिया था. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर यूपी के बदायूं में एसडीएम साहब ने कुछ ऐसी ही हरकत कर डाली. इस बार एसडीएम साहब ने किसी को मुर्गा तो नहीं बनाया मगर उन्होंने दुकान में घुसकर एक व्यापारी की ही पिटाई कर डाली. 

यह भी पढ़ें...

बेलगाम अफसरशाही का ये वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद बदायूं जिलाधिकारी ने बदायूं एसडीएम को पद से हटा दिया है और उन्हें कलेक्ट्रेट मुख्यालय से जोड़ दिया गया है.   

एसडीएम ने बरसा दिए दुकानदार पर थप्पड़

दरअसल ये पूरा मामला बिल्सी तहसील से सामने आया है. यहां तैनात एसडीएम जीत सिंह राय की एक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल एसडीएम साहब व्यापारी मोहित वार्ष्णेय की दुकान पर पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीएम ने बजर फुट की गाड़ी के बारे में जानकारी ली. 

इस दौरान व्यापारी ने अवैध खनन की घटना से इंकार कर दिया. इस बार पर एसडीएम इतना भड़क गए कि उन्होंने व्यापारी को ही पीटना शुरू कर दिया. एसडीएम ने दुकानदार पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Loading the player...

पीड़ित व्यापारी ने एसडीएम के खिलाफ दी तहरीर

बता दें कि पीड़ित व्यापारी ने एसडीएम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. व्यापारी का आरोप है कि एसडीएम आए और गाड़ी के कागज मांगे. मैंने कहा की हमारे यहां कोई गाड़ी नहीं आई है. चाहे तो सीसीटीवी कैमरा देख लीजिए. इतने पर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया और अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए. अब व्यापारी सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एसडीएम पर कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.

एसडीएम बोले- व्यापारी अवैध खनन का काम करता है

इस पूरे मामले पर एसडीएम जीत सिंह राय ने भी सफाई दी है. उनका कहना है कि व्यापारी अवैध खनन का काम करता है. एसडीएन ने कहा कि शिकायत पर नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था. मगर व्यापारी ने उनके साथ बदतमीजी की. इसके बाद मैं खुद गए और कागज दिखाने को कहा, लेकिन व्यापारी जिद पर अड़ा रहा. एसडीएम का कहना है कि सीसीटीवी वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp