बहराइच के भाइयों ने अपनी जमीन के अधिग्रहण के बाद सरकारी मुवावजा न मिलने का विरोध अनूठे तरीके से कर रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण के दौरान अपनी जमीन के अधिग्रहण के बाद सर्किल रेट से सरकारी मुवावजा न मिलने से परेशान दो भाई सीएम योगी से मिलने की ठानी है. दोनों भाई गांधीवादी तरीका अपना कर बहराइच से लखनऊ तक सवा सौ किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है.
ADVERTISEMENT
एक हाथ में तिरंगा झंडा वा दूसरे हाथ में पद यात्रा का बैनर थामें न्याय करो का नारा लगाते हुए दोनों भाई बहराइच से लखनऊ के लिए पदयात्रा कर निकल पड़े हैं.
बता दें कि बहराइच के राहुल अवस्थी वा अभिषेक अवस्थी ने जिले के अधिकारियों की कार्यशैली के विरुद्ध शांति पूर्ण विरोध का गांधीवादी रास्ता अख्तियार अपनाया है. उनका कहना है की वो अपनी जमीन के सर्किल रेट के मुताबिक मुवावजे की मांग करते हुए अधिकारियों की आफिस के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं. अब उनकी समस्या का समाधान सीएम योगी ही निकालेंगे, जिसके लिए उन्होंने बहराइच से लखनऊ तक पद यात्रा शुरू की है.
गौरतलब है की जिले रमपुरवा गांव निवासी राहुल अवस्थी अपनी विधवा मां शांति देवी वा अपने दो अन्य भाइयों अभिषेक अवस्थी वा प्रभात कुमार के साथ रहते हैं. इनकी जमीन को वर्ष 2018 में पी डब्लू डी ने महसी बहराइच मार्ग चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहण कर लिया था.
इस जमीन पर राहुल अवस्थी दुकान खोलने वाले थे. राहुल के मुताबिक अधिग्रहण करने के बाद पी डब्लू डी विभाग ने उन्हें उनकी जमीन का कृषि योग्य भूमि के तौर मुवावजा देने की बात की जबकि उनकी जमीन कृषि योग्य न होकर पूरी तरह से कामर्शियल थी. इसको लेकर पिछले चार वर्षों से एक आफिस से दूसरे आफिस चक्कर काट रहे हैं. राहुल ने बताया की एक साल तक दौड़ भाग में उनके सारे पैसे खत्म हो गए हैं. आज कलेक्ट्रेट बहराइच से अपनी यात्रा शुरू करने से उन्होंने बताया की अपनी समस्या को लेकर अब उनके पास सीएम से मिलने लखनऊ जाने के लिए पैसे तक नहीं है. इसलिए उन्होंने लखनऊ में सीएम आफिस तक पद यात्रा शुरू की है. इन दो भाइयों की पदयात्रा में इनकी मां शांति देवी भी शामिल थीं. हालांकि जिला मुख्यालय के बाहर निकलने के साथ अपनी विधवा मां को इन भाइयों ने पदयात्रा करने से रोक कर वापस भेज दिया.
चंदौली में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी
ADVERTISEMENT